अबू जाफर को ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन 5 के तहत तीन जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया

कांग्रेस ने युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए लिया बड़ा कदम, पूर्णिया, किशनगंज और सुपौल में पार्टी की नींव मजबूत करने की तैयारी

अररिया ।
कांग्रेस पार्टी ने युवा पीढ़ी को संगठित करने और देश में नशाखोरी तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन 5 की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत कांग्रेस ने पूरे देश भर में प्रभारी नियुक्त किए हैं। इस क्रम में अररिया जिले के खरहिया बस्ती निवासी युवा नेता अबू जाफर को पार्टी ने बिहार के तीन प्रमुख जिलों – पूर्णिया, किशनगंज और सुपौल – का प्रभारी नियुक्त किया है।

अबू जाफर को यह अहम जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और इसे अपनी मेहनत का सम्मान बताया। उन्होंने कहा, “पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे तीन जिलों में काम करने का अवसर दिया है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करूंगा। पार्टी के निर्देशों के अनुसार, मैं इन जिलों में कांग्रेस की ताकत को और बढ़ाने के लिए काम करूंगा।”

बताते चलें कि युवा कांग्रेस की अगुवाई में इस देशव्यापी अभियान को संचालित करने के लिए सोशल मीडिया प्लटेफार्म के साथ विशेष एप का भी सहारा लिया जाएगा।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कांग्रेस ने पूरे देश भर में प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में अररिया जिला के खरहिया बस्ती निवासी युवा नेता अबू जाफर को 3 जिलों की ज़िम्मेदारी दी गई है, उनको पूर्णिया, किशनगंज एवं सुपौल का प्रभारी बनाया गया है।
अबू जाफर ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, यूथ कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चीप, बिहार प्रभारी सम्राट केशरी, रोशनी कौशल जयसवाल, यूथ कांग्रेस बिहार अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, यंग इंडिया के बोल बिहार प्रभारी युवराज सिंह यादव, मोनू मिश्रा, कमालुद्दीन रजा सहित सभी वरीय नेताओं का का आभार व्यक्त भी किया।

इस नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी डेलीगेट मासूम रेज़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जाकिर अनवर, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिन्हा, अमरीश राहुल, शाद अहमद, शंकर शाह, मासूम अंसारी, इफ्तेखार आलम राजू, अमजद अली, रेहान आलम, साबिर आलम, सुफियान मंजूर, अबू नसर एवं अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply