जितेन्द्र अग्रहरी/ तहसील संवाददाता दुद्धी।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। विंडमगज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव के 23 वर्षीय युवक संजय की आंध्र प्रदेश के एक प्लांट में विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। दुखद घटना ऐसे समय में हुई जब वह मकर संक्रांति पर घर आने की तैयारी कर रहा था और टिकट भी करा चुका था।
संजय, जो धोरपा गांव निवासी रंगलाल यादव का सबसे छोटा बेटा था, पिछले 2-3 वर्षों से आंध्र प्रदेश में आ जा कर काम कर रहा था और अगस्त 2024 में अपने गांव से वहां गया था। 9 जनवरी को प्लांट के एक कर्मचारी ने परिवार को फोन कर संजय के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी। कुछ घंटों बाद ही उसकी मृत्यु की खबर मिली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संजय के पिता तुरंत आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें पता चला कि उनके बेटे की मौत करंट लगने से हुई है। दो भाई और दो बहनों वाले परिवार में सबसे छोटे संजय की असामयिक मृत्यु से पूरे गांव व परिवार में शोक की लहर है। ग्राम प्रधान खुशहाल यादव के अनुसार, ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि दुर्घटना के लिए प्लांट प्रबंधन जिम्मेदार है और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। मंगलवार को एंबुलेंस से संजय का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचने वाला है, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए हैं।