समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । फुलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी जौनपुर हाइवे पर रामपुर ओवरब्रिज के समीप रविवार की सुबह खड़ी ट्रक में बाइक सवार भिड़ गए। जिससे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कोहरे के कारण हुए इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस घायलों को पीएचसी ले आई। घटना सुबह 7 बजे की बताई जाती है।
बताते हैं कि जौनपुर जिले के अभ्यर्थियों के पीसीएस का परीक्षा केंद्र वाराणसी में आया है। अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ बाइक से परीक्षा देने जा रही थी। बुलेट से अतुल चौहान 24 वर्ष अपनी बहन सपना चौहान 26 वर्ष निवासी नईगंज जौनपुर, तथा रागिनी सिंह (26) अपने पिता अरुण कुमार सिंह (52) वर्ष, निवासी नदी रामपुर थाना मड़ियाहूं जौनपुर के साथ वाराणसी की तरफ जा रहे थे। घने कोहरे के कारण खड़ी ट्रक में भिड़ गए। जिन्हें ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस से पीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। कोहरे के वजह से खड़ी ट्रक में एक के एक बाद तीन बाइक घुस गई। जिससे उसपर सवार कुल 7 लोग घायल हो गए। जिसमे कुछ लोग को हल्की चोटें आईं और वह गतंव्य को रवाना हो गए। वही घटना के बाद ट्रक भाग गई। सड़क दुर्घटना में दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हेलमेट के चलते बाइक चालको को हल्की चोटे आई। पीछे बैठी महिलाओं अभ्यर्थियों को ज्यादा चोटे आई।