नेशनल हाईवे नंबर – 22 पर आए दिन होती है दुर्घटना ।

मिंटू कुमार संवादाता।

सदर हजारीबाग दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त – व्यस्त किया । कई जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुई। लगभग 30 घंटे से बिजली नहीं है . अनुमान है कि बिजली बहाल होने में अभी कितना समय लगेगा, कहा नही जा सकता । मेरु गाँव में दो दिनों में एन एच- 22 सडक पर दो पेड़ गिर गये । एक मकान को थोड़ा नुकसान हुआ। बाकी जान – माल की छति नहीं हुई। एन एच – 22 पर आए दिन पेड़ों के गिरने से भारी नुकसान होता देखा गया है । पिछले दिनों अमृत नगर कब्रिस्तान के पास पेड़ गिरने से दो युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं । इनका इलाज रांची में चल रहा है । एन एच- 22 के कार्यपालक अभियंता रोड सड़क में दोनों किनारे लगे पेड़ों की स्थिति की जानकारी लें। और सूखे पेड़ सहित गिरने जैसी स्थिति वाले पेड़ो को चिन्हित कर काटे जाएं । इस पर संज्ञान लेते हुए आने जाने- वालों की सुरक्षा कैसे हो इस पर ध्यान देना दें । पिछले दिनों चुटियारों गाँव दो के दो युवकों के ऊपर अचानक पेड़ टुट कर गिर गई।दोनों युवक स्कूटी पर सवार थे। स्कूटी टूटी ही गई। और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने से उन दोनों युवकों के परिजन, माता-पिता काफी परेशान है। अच्छा खासा पैसा खर्च हो रहा है और परेशानी है सो अलग से नेशनल हाईवे – 22 के कार्यपालक अभियंता ,जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग इस पर संज्ञान लेते हुए मुआवजा राशि तय करें और सड़क पर ऐसी घटना घटती है तत्काल मुआवजा राशि दिया जाए ।