नगर परिषद जयसिंहनगर मे लोक निर्माण विभाग की आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सम्पन्न

शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले नगर परिषद जयसिंहनगर के नगर मे कुछ लोगों के द्वारा शासकीय आरक्षित भूमि पर नगर के कुछ दवंग लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करके उसमे पक्का निर्माण करवाया जा रहा था जिसको लेकर के आज नगर परिषद व राजस्व विभाग के द्वारा सयुंक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शासकीय आरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया

क्या है मामला

शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले नगर परिषद जयसिंहनगर के अंतर्गत नगर परिषद के पीछे की भूमि आराजी खसरा नम्बर 646/1 अंश रकवा 0.430 हे.जो वर्तमान मे लोक निर्माण विभाग को आवंटित किया गया है जिस पर कुंज बिहारी गुप्ता के पुत्र संजय गुप्ता (पूर्व पार्षद) व पंकज गुप्ता (वर्तमान पार्षद पति ), व रामदीन गुप्ता के द्वारा अवैध कब्ज़ा करके रकवा 0.040 हे. पर पक्का निर्माण किया जा रहा था जिस संवेदनशील विषय पर ध्यान देते हुए हुए नगर परिषद जयसिंहनगर के द्वारा दिनांक 17/08/2023 को माननीय कलेक्टर महोदय के यहाँ पर एक आवेदन पेश किया गया जिस पर सज्ञान लेते हुए कलेक्टर महोदय के द्वारा राजस्व विभाग व तहसीलदार को आदेशित करते हुए कहा गया की जल्द से जल्द इस अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए इस शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाय जिसके क्रम मे आज तहसीलदार जयसिंहनगर सुषमा धुर्वे नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी निशान्त ठाकुर थाना प्रभारी जयसिंहनगर एस.पी.चतुर्वेदी के द्वारा मौके पर उपस्थित होकर के नगर परिषद के अतिक्रमण टीम के द्वारा जेसीबी के माध्यम से कुंज बिहारी गुप्ता के पुत्र संजय गुप्ता (पूर्व पार्षद) व पंकज गुप्ता (वर्तमान पार्षद पति), रामदीन गुप्ता के द्वारा अवैध तरीके से बनाये गए पक्के निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही करवाई गयी

अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही से नगर वासियो मे असंतोष

यदि नगर परिषद जयसिंह नगर के वर्तमान स्वरुप को देखा जाय तो पुरे नगर मे नगरवासियो के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करके नगर के स्वरुप को बिगाड़ दिया गया है लेकिन आज हुए इस अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के पूर्ण होने के बाद नगरवासियो के अंदर असंतोष की भावना फैल रही है की पुरे नगर मे अतिक्रमण होने के बाद केवल 2 लोगो के ऊपर ही इस तरह की कार्यवाही करवाना किसी और ओर इशारा कर रहें है