अपर जिला मजिस्ट्रेट सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं नगर मजिस्ट्रेट को बनाया गया मेला मजिस्ट्रेट

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो (मीरजापुर): आगामी दो व तीन अक्टूबर की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर दिनांक 11 अक्टूबर तक सम्पन्न होने वाले शारदीय नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न व निर्विघ्न कराने एवं कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिये जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने शिव प्रताप शुक्ल अपर जिला मजिस्ट्रेट को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट वरिष्ठ प्रभारी नामित किया हैं। इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। उन्होने अपने आदेश में कहा कि उपरोक्त दोनों अधिकारी सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। बता दे की शारदीय नवरात्र के दौरान जगत जननी मां विंध्यवासिनी के धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने भक्तों के अपार भीड़ आती है दर्शनार्थियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वहां की व्यवस्था और देख रेख की कमान जिम्मेदार अधिकारियों के हाथों में सौपी है। वही मां के मंदिर धाम परिसर में निरंतर जिलाधिकारी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायया ले रही है ताकि कहीं कोई कमी न रहे इसके साथ ही मंदिर परिसर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सीसी कैमरे भी लगाये गये है।

Leave a Reply