अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर
सरायकेला खरसावां (झारखंड) 26 जनवरी 2024:– हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया आदित्यपुर २ जनता रो हाऊस पार्क में देश
का ७५ गणतंत्र दिवस जिसका झंडा उत्तोलन समाजसेवी सह भाजपा नेता सूरज यादव ने किया कालोनी के राहूल यादव, राकेश त्रिपाठी, मनीष शर्मा, मिंटू,शशी, रोहित, टिंकू, चन्दन शर्मा,भावेश झा, नरेन्द्र चौधरी, रम्भु, अंकित, तथा कोलोनी के बहुत लोग उपस्थित रहे।
