आदित्यपुर : टाटा-कांड्रा मार्ग पर दुर्घटना रोकने के लिए 10 जगह पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल

दैनिक समाज जागरण ,दयाल लायक ,ब्यूरो चीफ सराइकेला (झारखंड )12 मार्च 202

आदित्यपुर-टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय है. टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुर्घटना रोकने की कवायद जिला प्रशासन ने तेज कर दी है. प्राप्त जानकारी अनुसार इस मार्ग पर 10 जगहों पर जहां ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे वहीं 15 किलोमीटर के समूचे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. इसके लिए जेएआरडीसीएल ने पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा था जिसको तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. इस व्यस्ततम मार्ग पर दुर्घटना रोकने की कवायद में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति भी जुट गया है.

पुरेंद्र ने डीसी से दो मांगे मांगी

समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह इस काम में जोर-शोर से लग गए हैं. वे कुछ दिन पूर्व जहां जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या प्रमोद से मिलकर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवा रहे हैं. वहीं पुरेंद्र मंगलवार को जिले के डीसी अरवा राजकमल से मिलकर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए दो अहम मांगों को रखा है. इसमें उन्होंने अपनी पहली मांग में इस मार्ग के खतरनाक 10 चौक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने और दूसरा समूचे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की लगाने की मांग डीसी से रखी है. दोनों मांगों पर डीसी ने गंभीरता दिखाई है और तत्काल उन्होंने जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर से दूरभाष पर बातें कर इन दोनों मांगों पर किये जा रहे प्रयास से पुरेंद्र को अवगत कराया

तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है

डीसी ने पुरेंद्र को बताया कि जहां तक ट्रैफिक सिग्नल लगाने की बात है तो उन्होंने क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियों की मदद से 10 मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की पहल कर चुके हैं, वहीं आदित्यपुर से कांड्रा टोल प्लाजा तक कुल 15 किलोमीटर सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने के संबंध में उन्हें डीसी ने बताया कि यह कार्य रोड कंस्ट्रक्शन विभाग को करना है. जिसका प्रस्ताव जेएआरडीसीएल ने आरसीडी विभाग को भेजा था जिसको तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. डीसी ने उन्हें बताया कि वे खुद भी पथ निर्माण विभाग के सचिव को इस सड़क पर हो रहे हादसों का हवाला देते हुए पत्र लिख रहे हैं ताकि प्रशासनिक स्वीकृति भी शीघ्र मिल जाय. डीसी सरायकेला के मिले आश्वासन पर पुरेंद्र नारायण ने संतोष जताया है और यह उम्मीद जताया है कि शीघ्र टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग इन सुविधाओं के साथ दुर्घटना फ्री जोन बनेगा

यहां लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल, भेजा गया प्रस्ताव

  1. शेरे पंजाब चौक
  2. एस टाइप मोड़
  3. टोल ब्रिज मोड़
  4. सुधा डेयरी मोड़
  5. गम्हरिया बाजार चौक
  6. उषा मार्टिन मोड़
  7. आकाशवाणी चौक
  8. आशियाना चौक
  9. पान दुकान चौक
  10. आरआईटी मोड़