दैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर नजीबाबाद /साहनपुर नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत साहनपुर आजाद समाज पार्टी के सांसद प्रतिनिधि एड0 फहीम अंसारी का समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत कर आगामी 2027 के चुनाव में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया । आजाद समाज पार्टी के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले तथा लोक सभा चुनाव में अपनी दिन रात की कड़ी मेहनत से शानदार जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले एड0 फहीम अंसारी को सांसद प्रतिनिधि चुना गया जिसकी खबर से नजीबाबाद क्षेत्र के सभी समर्थकों में खुशी का माहौल पैदा हो गया लोगो ने भारी संख्या में दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान उनको बधाईयां दी वही मंगलवार को दिल्ली से अपने ऑफिस नजीबाबाद पहुंचे एड0 फहीम अंसारी का स्वागत करने वाले की भारी भीड़ जमा हो गई । कई लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में स्वागत करने का समय लिया जिसे देख एड0 फहीम अंसारी भी गदगद नजर आए उन्होंने कहा कि मुझे मेरी सोच से भी कही ज्यादा आप लोग को प्यार मिला हे में आप लोगों का कर्जदार रहूंगा । बुधवार को नगर पंचायत साहनपुर में एक मीटिंग का आयोजन जिसकी अध्यक्षता युनुस राइन ने की तथा संचालन सरताज राइन ने किया , इस दौरान मीटिंग में पहुंचे एड0 फहीम अंसारी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रही । साहनपुर के लोगो ने एकत्र होकर एड0 फहीम अंसारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही । लोगो में एड0 फहीम अंसारी के प्रति काफी जोश देखने को मिला समर्थकों ने बताया कि आगामी चुनाव आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी एक विशाल जीत हासिल करेंगे जिसका मुख्य कारण है कि वो अपने हर वादे पर खरे उतर रहे हैं जनता का ख्याल अपनी सोच से भी ज्यादा रखा रहे हे , सांसद प्रतिनिधि एड0 फहीम अंसारी ने उपस्थि सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अगर आप लोगों का प्यार और मेहनत इसी तरह साथ रही तो आगामी चुनाव उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बनेंगे माननीय चंद्रशेखर आजाद जी। और में भी आप लोगों से वादा करता हूं जहां मेरी जरूरत पड़ेगी आधी रात को पुकार कर देख लेना आपके दरवाजे पर खड़ा नजर आऊंगा । इस मौके पर । प्रशांत महासागर जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, पूर्व जिला प्रभारी रजत कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नजीबाबाद अशोक कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष शाहिद अंसारी, जगनीत सिंह,फैजान,महताब,फुरकान, फयाज,शादाब,नवाज़िश,शोएब,सलमान ,दानिश,फहीम,इकरार,नदीम,ज़ुबैर, शरिक, यूसुफ,ताहिर, सत्तार साकी जी, शफीक,इब्राहिम,हाशिम,आदि मौजूद है।