एसडीएम पिंडरा व न्यायिक को हटाने की मांग।
समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा तहसील के दर्ज़नो अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलकर उपजिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी न्यायिक को पिंडरा तहसील से हटाने को लेकर ज्ञापन दिया।
गुरुवार को तहसील पिंडरा के वकील बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुचे और मुकदमे के निस्तारण, कानूनगो व लेखपाल द्वारा मनमानी रिपोर्ट एसडीएम के सह पर लगाने, धारा 24 की फाइल में कानूनगो का बयान नहीं कराने, धारा 32/38 की तमाम फाइल सिर्फ कार्यवाही के अभाव में लंबित होने तथा धारा 116 की फाइलों में गलत ढंग डिक्री बंनाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। यही नही वकीलों ने पार्किंग, पेयजल, सफाईकर्मी , शौचालय समेत अनेक समस्यायों को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता किया। इस दौरान अध्यक्ष कृपा शंकर पटेल, महामंत्री सुधीर सिंह, शिवपूजन सिंह, अशोक पाण्डेय, अजय सिंह, अश्वनी सिंह, सतीश पाण्डेय, दीपक सैनी, संतोष सिंह, अतुल सिंह, पनधारी यादव,जवाहर वर्मा, हरिचंद्र पटेल, श्रीनाथ गोंड, कैलाश पटेल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।