सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार मगलवार को अधिवक्ता संशोधन विधेयक -2025 के विरोध में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागु करने की मांग को लेकर सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एड० की अध्यक्षता व महामंत्री अखिलेश कुमार पाण्डेय एड० के संचालन में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक-2025 वापस लेने की मांग के साथ न्यायालय परिसर में चक्रमण करते हुये ट्रेजरी व रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव करते हुये सम्पूर्ण दिवस कार्यालय के बाहर अधिवक्ता जमे रहे तथा अधिवक्ता संशोधन विधेयक -2025 वापस लेने की मांग को लेकर सम्पूर्ण दिवस अधिवक्ताओ ने स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रखा। जिसमें उमेश कुमार मिश्र, ओमप्रकाश राय, शारदा प्रसाद ौंय एड०, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंघल, शुधेन्दु भुषण शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, मुनिराज शाह, राजीव सिंह गौतम, विनोद कुमार शुक्ल, रमेश प्रसाद चौबे, प्रदीप प्रदीप कनौजिया, प्रदीप देव पाण्डेय, परवेज अख्तर खान, योगश द्विवेदी, अतुल प्रताप सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, आशुतोष द्विवेदी, आशिष शुक्ला, प्रभात मिश्रा, अजित दुबे, अनिल पाण्डेय, आशिष पाल, सुरज वर्मा, अनुज अवस्थी, आशुतोष पाठक, अखिलेश मिश्र, सुनिल मिश्र, अविनाश तिवारी, श्याम किशोर मिश्र, धीरज पाण्डेय, पुष्पा तिग्गा, अशोक श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।