कानपुर ।
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ( AIFUCTO ) द्वारा 19 से 21 जनवरी तक कानपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित 33 वे शैक्षणिक सेमिनार में बिहार राज्य में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय की शिक्षाकर्मियों की दशा और दिशा की के बारे में जोरदार चर्चा होगी ।सेमिनार में सहभागिता के लिए बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) की ओर से पहुंचे सदस्यों की आज गुरूवार को कानपुर कान्हा क्लासिक होटल में महासंघ के प्रधान संयोजक डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक की निर्णय की जानकारी देते हुए फैक्टनेब के राज्य मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने बताया कि शैक्षणिक सेमिनार में बिहार के संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों की दशा और दिशा पर जोरदार चर्चा करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शिक्षा की बदहाल स्थिति एवं नयी शिक्षा नीति 2020, शिक्षा एवं शिक्षा परिसर की सुरक्षा, संगठनों व संगठन पदाधिकारियों पर हो रही दंडात्मक कार्रवाई, शिक्षा बजट में लगातार की जा रही कटौती के साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।
बैठक को डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, प्रो अरुण गौतम, डा पितृ कुमार आदि ने संबोधित किया।