समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बिरसा/बालाघाट।बैगा आदिवासियों के लिए कुछ न कुछ करने वाले समाजसेवी शिवशंकर पाण्डेय विश्व आदिवासी दिवस के दिन बैगा ग्राम मासुलवाडा पहुंच कर बैगा परिवारों को मिष्ठान देकर आदिवासी दिवस के बारे में बताया।इस कार्य मे सालेटेकरी पुलिस चौकी प्रभारी पंकज मुदगल व स्टॉप ने भरपूर सहयोग किया।बता दे देश के कोने कोने में विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समाज ने रैली निकाल कर अपनी धरोहर व पारंपरिक भेषभूषा को बचाने का संदेश देने का कार्य करते हैं।लेकिन देश के आदिमानव कहे जाने वाले बैगा समुदाय 09 अगस्त (विश्व आदिवासी दिवस)के बारे में नही जानता,जिनको बताने की किसी ने आजतक पहल नही किया।इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी शिवशंकर पाण्डेय ने इस बारे में सालेटेकरी पुलिस चौकी प्रभारी पंकज मुदगल से अपनी राय साझा कर अपनी योजना बतायी जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी ने खुशी जाहिर करते हुए स्वयं साथ जाने व बैगा आदिवासियों का मुंह मीठा करने की बात कही।पुलिस स्टॉप व शिवशंकर पाण्डेय ने बिरसा जनपद के ग्रामपंचायत लालपुर के मासुलवाडा ग्राम में पहुंचकर बैगा परिवारों को मिष्ठान व बिस्किट देकर आदिवासी दिवस के बारे में पूछा कि क्या आप लोग इसके बारे में जानते है तो सभी ने नही मालूम है में जबाब दिया।इस पर शिवशंकर पाण्डेय ने लोगो को आदिवासी दिवस के बारे में बताया कि इसकी नींव करीब तीन दशक पहले रखी गयी थी जिसका मकसद था कि आदिवासियों की परंपरा को बचाये रखना।सही मायने में देखा जाय तो बैगा आदिवासी ही सबसे ज्यादा प्रकृति के करीब हैं।कही न कही बैगा आदिवासियों का प्रकृति से जुड़ाव बहुत गहरा होता है।बहरहाल अपने बीच पुलिस चौकी प्रभारी पंकज मुदगल व समाजसेवी शिवशंकर पाण्डेय को पाकर बैगा परिवार बहुत खुश हुआ।