हार के बाद अर्शदीप सिंह बने सोशल मीडिया पर निशाना, बचाव में उतरे हरभजन समेत पूर्व भारतीय खिलाड़ी; पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कही ये बात

एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में रविवार को पाकिस्तान से टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इसका कारण उनका कैच छोड़ना है। उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन पर रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच छोड़ दिया। तब पाकिस्तान को 15 गेंदों में 32 रनों की जरूरत थी।

अगले ओवर में आसिफ ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 19 रन बनाए। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 7 रनों की जरूरत थी। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने आसिफ अली का विकेट भी लिया। आखिरी दो गेंदों पर 2 रनों की जरूरत थी और एक गेंद शेष रहते बाबर आजम की टीम ने जीत हासिल कर ली। कैच छोड़ने के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब हरभजन सिंह समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनका बचाव किया है।

हरभजन ने ट्वीट करके कहा, “युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद करें। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता..हमें अपने लड़कों पर गर्व है। पाकिस्तान ने बेहतर खेला। ऐसे लोगों पर शर्म आती है, जो इस प्लेटफॉर्म पर अर्श और टीम के बारे में छोटी बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखा रहे हैं.. अर्श गोल्ड है।”