किशनगंज जिले में दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियम, गर्मी से लोग परेशान

राहुल कुमार, किशनगंज

मंगलवार को भी दिन भर आकाश आग उगलता रहा और हवाएं उससे लिपटकर अपनी गरमाहट से पूरे किशनगंज जिले को हलकान करती रहीं। प्रचंड गर्मी और लू से लोग परेशान रहे। गर्मी और हीट वेब से जिले का पूरा जनजीवन ही अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियम और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियम एवं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर टिकी रहेगी। सुबह दस बजे के बाद ही लोगों ने घर से निकलना कम कर दिया है. लोगों के अंदर एक भय भी दिख रही है कि जब अप्रैल माह में ही मई और जून माह की तरह गर्मी बढ़ी हुई है तो फिर मई और जून में किस तरह की गर्मी से सामना करना पड़ सकता है. दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है. आम लोग ठंडा जूस व गन्ने का जूस का सेवन कर राहत का सांस लेने में लगे हैं।