अहरौरा बाध का फाटक बंद हुआ गड़ई प्रणाली का सुलुस खोला गया

अहरौरा मेन कैनाल भी धान की सिंचाई के लिए खुला

रजनीश मिश्रा

अहरौरा मिर्जापुर
गड़ई प्रणाली का गेट न खुलने के कारण किसानों को धान की सिंचाई के लिए खोले गए अहरौरा बाध के तीनों गेटो को बंद कर दिया गया है गड़ई प्रणाली का गेट 42 चुड़ी खोलकर नदी में जमालपुर क्षेत्र की सिंचाई के लिए 474 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बता दें की बुधवार को किसानो की हुई बैठक में गुरुवार से गड़ई प्रणाली का गेट खोलकर गड़ई नदी में जमालपुर क्षेत्र की सिंचाई के लिए पानी खोलने का निर्णय लिया गया था लेकिन गुरुवार को गड़ई प्रणाली का गेट खुल पाने के कारण मजबूरी में गुरूवार शाम को अहरौरा बांध का तीन गेट खोलकर किसानों को सिंचाई के लिए पानी छोड़ गया ।
अहरौरा बाध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया की रात में ही गड़ई नदी के सुलस का दूसरा चाभी बनवाकर किसानों के धान की फसल के सिंचाई के लिए अहरौरा बाध का तीनों फाटक बंद कर गड़ई प्रणाली का गेट 42 चुड़ी खोलकर 474 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।
वहीं अहरौरा मेन खोलकर बाध से 65 क्यूसेक एव डोगिया से आने वाली नदी के झरने से 42 क्यूसेक कुल 107 क्यूसेक पानी अहरौरा मेन कैनाल में छोड़ा जा रहा है।
बता दें की शुक्रवार को चार बजे अहरौरा बाध मे 351 ,05 फीट पानी का लेवल था।
वही बाध में किसानों द्वारा बोई गई अधिकांश फसल डूब गई है।