अपहृत बालक को छोड़ भागे अपहरणकर्ता,बालक सकुशल, चार आरोपी गिरफ्तार



समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।मात्र 6 घंटे के अंदर में अपहृत सात वर्षीय बालक को पुलिस की सतर्कता और सोशल मीडिया पर वायरल खबर की वजह से सकुशल बरामद कर पुलिस ने परिजनों के चेहरे पर खुशी ला दिया।गुरुवार की शाम वारासिवनी में दो नकाबपोश बाइक सवारों ने दिनदहाड़े सात वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया था,जिसपर पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी की और अपहृत बालक की खबर फोटो सहित सोशल मीडिया पर वायरल किया।जिससे घबराकर बदमाशों ने बालाघाट से पांच किमी दूर भरवेली थाने के सामने बालक को छोड़ा और भाग गए। बाद में एक युवक-युवती ने पुलिस को सूचित किया और बालक सही सलामत माता-पिता तक पहुंच गया।जिससे परिजनों के खुशी का ठिकाना नही है।

भरवेली निवासी प्रियंका नागेश्‍वर अपनी मां के लिए दवा लेने जा रही थी। तभी दो नकाबपोश युवकों ने थाने के सामने एक बालक को उतारा और भाग गए। प्रियंका बालक के पास पहुंच कर उसका नाम पता पूछा पर बालक डरा हुआ है जिससे कोई कारगर जबाब न दे सका। प्रियंका नागेश्वर एक पढ़ी लिखी होने के साथ एक जागरण युवती होने का परिचय देते हुए बालक को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसकी मदद यूनुस खान ने किया। इंटरनेट मीडिया दक्ष के अपहरण की खबर पहले ही प्रियंका ने पढ़ लिया था जिससे वह दक्ष को पहचान गयी।एक अन्य युवक यूनुस खान भी वहां पहुंचा और दोनों ने बालक को पुलिस को सुपुर्द किया।


खेलते समय किया अपहरण

वारासिवनी की मिश्रा कालोनी निवासी ईश्‍वरी गौतम का पुत्र दक्ष गौतम एक निजी स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ता है। शाम को लगभग साढ़े चार बजे वह अपने साथियों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक से आए दो नकाबपोश युवक उसे बाइक में बैठाकर फरार हो गए। दक्ष के साथ खेल रही एक बच्ची ने बताया कि बुधवार को बाइक सवार दो लोग आए और माता-पिता का नाम पूछकर बिस्किट खिलाने लगे, लेकिन उन्होंने नहीं खाया। वही दोनो गुरुवार को भी आए थे।

बच्‍चे के पिता का प्लाटिंग का काम, तो माता शासकीय शिक्षक

जानकारी अनुसार ईश्वर गौतम पिछले कुछ वर्षों से वार्ड नंबर एक मिश्रा कालोनी में मकान किराए पर लेकर निवास करते हैं। वह प्लाटिंग का काम करते हैं और उनकी पत्नी राशि गौतम ग्राम मंगेझरी में शासकीय शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। रोज की तरह दक्ष गौतम स्कूल से आने के बाद अपने बड़े भाई व मित्रों के साथ रामपायली रोड में खेल रहा था। वहीं पिता अपने काम पर गए हुए थे और मां स्कूल गई हुई थी तभी मौका देखकर अपहरणकर्ताओं घटना को अंजाम दिया। पुलिस की मुश्तैदी एवं सोशल मीडिया पर चली खबर व एक जिम्मेदार व जागरूक युवक युवती के कारण अपहृत बालक को पुलिस ने सही सलामत दस्तयाब किया।

*नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार*

देर रात मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने दक्ष के अपहरण में शामिल एक नाबालिग व एक युवती सहित चार को धर दबोचा।इस अपहरण की मास्टरमाइंड 23 वर्षीय एक युवती है जो सरेंडी की निवासी व वारासिवनी के एक नर्सिंग होम में नर्स है।मिली जानकारी अनुसार अपहरण की योजना बनाने वाली हेमलता उर्फ पायल पिता धनीराम राहंगडाले उम्र 23 वर्ष सरेंडी निवासी ने रुपयों की लालच में आकर अपने मित्र के साथ बनाई।हेमलता उर्फ पायल दक्ष गौतम के परिवार से भली भांति परिचित थी और गौतम परिवार में इसका आना जाना था।गौतम परिवार के घर की चमक धमक देख आरोपी हेमलता ने दक्ष के अपहरण की योजना बनाई जिसमे अपने पुरुष मित्र आकाश उर्फ अमन बिसेन पिता सुखचंद बिसेन उम्र 22 वर्ष निवासी बूढ़ी थाना हट्टा को शामिल किया।आकाश उर्फ अमन ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ एक दिन पहले गौतम परिवार के घर की रेकी किया व बच्चे से बात भी किया था।दूसरे दिन यानी 25 अगस्त को अमन अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिश्रा कालोनी पहुंचा और दक्ष को अगवा कर जंगल में चले गए।जहाँ उन्हें ग्राम मर्री थाना किरनापुर निवासी कृष्णा पिता बेगलाल पटले उम्र 19 वर्ष मिला।कुछ देर उपरांत इस साजिश की मास्टरमाइंड हेमलता भी पहुंच गई और उसने सोशल मीडिया पर चल रही खबर के बारे में बताया कि बालक को नागपुर ले जा पाना असंभव है जिससे अमन व कृष्णा ने बालक दक्ष को भरवेली थाना के आसपास छोड़कर फरार हो गए जिसको प्रियंका व यूनुस ने देखा व पुलिस के सुपुर्द किया।बहरहाल बालक दक्ष के सही सलामत मिलने से सभी खुश है और परिजनों ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों तथा पुलिस की मदद करने वाले प्रियंका व यूनुस एवं सोशल मीडिया को धन्यवाद दिया।