समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
वाराणसी में सोमवार को एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की घर के कमरे में जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा कमरे में जल रहे हीटर में शार्ट सर्किट से हुआ, जिसके बाद कंबल ने आग पकड़ ली। आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया और कमरे के अंदर सो रहे बुजुर्ग भी चपेट में आ गए।
आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाई, वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड भी रेस्क्यू में जुट गई। जानकारी पाकर एडीसीपी वरुणा सरवणन टी., एसीपी सारनाथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूरा घटनाक्रम जाना, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।