राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड में राम भक्त इन दिनों रामनवमी को लेकर तैयारी में जुटे हैं।रामनवमी झांकी सफल बनाने को लेकर सभी अखाड़ा ने कमेटी का पुनर्गठन कर लिया है।प्रखंड के रमुआ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में रामनवमी को लेकर बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता विनोद सिंह ने किया।रामनवमी मनाने को लेकर कमेटी का पुनर्गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अजय साव, उपाध्यक्ष अजीत नायक,सनी लहकार,सचिव विनोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शशि लहकार,सहसचिव देव कुमार,राहुल कुमार,मीडिया प्रभारी रूपलाल महतो, संरक्षक विनोद सिंह,संजय कुमार,गुरु प्रसाद साव बनाये गये।बैठक में हीरामन महतो,दीपक प्रसाद,संजय स्वर्णकार,अनुभव भारती,मनोज वर्णवाल,अरविंद कुमार,प्रदीप विश्वकर्मा,सूरज मिश्रा,सानू सिंह,प्रकाश साव समेत कई रामभक्त मौजूद थे।मौके पर अध्यक्ष अजय साव ने नशामुक्त रामनवमी व सचिव विनोद कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।
