सुख दुख में आते नहीं लेकिन पांच साल बाद चुनाव में आकर नोट के बदले वोट लेने वालों को जनता पहचानें : हरेलाल महतो
फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता
चांडिल : एनडीए उम्मीदवार हरे लाल महतो के नेतृत्व में कुकडू में आजसू व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल बाइक रैली निकाली। कुकडू प्रखंड के छतरडीह मोड़ से हाट तोला तक बाइक रैली निकाली गई। हाट तोला में सभी कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ, जहां नुक्कड़ सभा हुआ। इस अवसर पर एनडीए समर्थित आजसू उम्मीदवार ने लोगों से ईवीएम मशीन के क्रम संख्या 03 पर केला छाप पर बटन दबाकर वोट देने का अपील किया। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। मैया सम्मान योजना के नाम पर चुनाव से पहले महिलाओं को ठगने का काम किया है, जबकि 2019 में हेमंत सरकार ने हर महीने दो हजार रुपये चुल्हा खर्च देने का वादा किया था। उसी तरह से हर साल पांच लाख नौकरी, नौकरी नहीं तो ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को पांच हजार व सात हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। हरेलाल महतो ने कहा हर बार ईचागढ़ में वैसे उम्मीदवार रहते हैं जो पांच साल तक जनता के सुख दुख में शामिल नहीं होते हैं लेकिन चुनाव के समय नोट के बदले वोट लेने के लिए आते हैं, वैसे लोगों को जनता पहचानें और नोट के बदले वोट की परंपरा का खुलकर विरोध करें। हरेलाल महतो ने बताया कि उन्होंने अपना एक संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें जनहित के दस काम करेंगे जिसकी गारंटी दे रहे हैं। उसके अलावा अन्य तमाम मुद्दों पर भी काम करेंगे, जो सरकार के स्तर पर संभव है। हरेलाल महतो ने जनता से एनडीए सरकार बनाने में सहयोग करने का अपील किया। नुक्कड़ सभा को भाजपा नेता देवाशीष राय, आजसू केंद्रीय सचिव अशोक साव उर्फ मांझी साव, भीम सिंह मुंडा, सचिदानंद महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, कृष्णा पोद्दार, बादल महतो, गौरांग महतो आदि उपस्थित थे।