शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद आपको बता दे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नजीबाबाद में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में युवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर मंत्री नजीबाबाद विनायक गुप्ता, प्रांत सह संयोजक फार्मा विज़न अभिषेक त्यागी,बंटी कुमार ने विजन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पौधारोपण का कार्यक्रम किया उसी के साथ साथ साहू जैन डिग्री कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष उत्सव कुमार के नेतृत्व में कॉलेज मंत्री राघव,निकुंज राठी कुणाल,रोहन, नीरज द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। अभिषेक त्यागी ने बताया यह कार्यक्रम लगातार 7 दिन तक अनेकों विद्यालय में चलने वाला है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिनव,उत्सव,विनायक,बंटी,हर्षित, नीरज,सानिया, आस्था,अनमोल आदि का प्रवास अलग-अलग विद्यालयों में लगाया गया है नगर मंत्री विनायक गुप्ता ने बताया की नजीबाबाद नगर में अलग-अलग विद्यालय में तिलक चंदन, पौधारोपण,विचार गोष्ठी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे अनेकों कार्यक्रम किए जाएंगे।