** शमीम अहमद सिद्दीकी समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद आपको बता दे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74 वां स्थापना दिवस इकाई नजीबाबाद में सम्मान समारोह के रूप में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान नागेंद्र जी भाई साहब विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री उत्तरी बिहार, प्रवासी अतिथि व मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री श्रीमान हंस चौधरी जी ,एबीवीपी अभिषेक त्यागी प्रांत सह संयोजक फार्मा विजन ,एबीवीपी विशिष्ट अतिथि अनुपम महेश्वरी जी, कार्यक्रम अध्यक्ष एलएस बिष्ट जी क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती व नगर मंत्री विनायक जी रहे। कार्यकर्म मे अपने नजीबाबाद तहसील से कक्षा 10 और कक्षा 12 में सभी विद्यालय के टॉप रोको सभी पत्रकार बंधुओं को जरूरत पड़ने पर रक्त वीरों को सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाकार्यकर्म संचालन समिति में अभिषेक त्यागी, विनायक गुप्ता, अनमोल चौहान ,सानिया इरम ,बंटी ,हर्षित त्यागी ,सानू त्यागी ,अमित राठी ,शिवम पाल, मुस्कान शर्मा आदि रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित जी ,द्रविड़ जी ,कोमल जी, अभिषेक गुप्ता जी, बृजेश कुमार जी, लवी अग्रवाल जी ,अंकित राजपूत जी ,राजीव अग्रवाल जी आदि उपस्थित रहे।