अखिलेश महतो होंगे झारखंड के अगले शिक्षा मंत्री*

5 मई को ले सकते हैं शपथ*

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 27अप्रैल 2023:-झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण वर्तमान में शिक्षा मंत्री का प्रभार नियमतः मुख्यमंत्री के हाथों में है।पर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार झारखंड के अगले शिक्षा मंत्री अखिलेश महतो हो सकते हैं। ऐसी भी सूचना आ रही है कि अखिलेश महतो 5 मई 2023 को शिक्षा मंत्री का शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस दिन काफी शुभदिन का संयोग बन रहा है।
बतादें कि अखिलेश महतो उर्फ राजू जी पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के एकलौते पुत्र हैं। इनके पिता का निधन बीते 6 अप्रैल को चेन्नई में इलाज के दौरान हो गया था। वे डुमरी विधानसभा से झामुमो कोटे से विधायक और मंत्री बने थे ।सहायक अध्यापकों को इनसे कई उम्मीद
झारखंड प्रदेश के सभी सहायक अध्यापकों में अखिलेश महतो के मंत्री बनाए जाने की खबर सुनकर खुशी की लहर है। सहायक अध्यापकों ने कहा कि इनका मंत्री बनना गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने आशा एवं उम्मीद भी जताया कि शिक्षा मंत्री बनने पर अखिलेश महतो जी सभी सहायक अध्यापकों का मूल मांग अवश्य पूरा करेंगे। जेएमएम पहले भी चल चुका है दाव बतादें कि इससे पहले हाजी हुसैन अंसारी के मौत के बाद बेटे हफीजुल हसन ने मंत्री बनने के बाद मधुपुर उपचुनाव में जीत दर्ज की थी । इसी तरह हेमन्त सरकार एक बार फिर से पहले मंत्री पद का शपथ दिलाकर उपचुनाव में जीत पक्का करने का दांव चल सकते हैं।
मंत्री का शपथ लेने के छह माह के अंदर ही इन्हें विधायक पद में जीत दर्ज करनी पड़ेगी । ऐसे में अब झारखंड छठे उपचुनाव का सामना करने के लिए मंत्री का तौहफा हेमन्त सरकार देकर जीत पक्की कर सकती है।