अखिल भारतीय प्रजापति संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने समाज के प्रति घटित निंदनीय घटना में कारवाई के लिए,लगाया – मख्यमंत्री से गुहार

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

बीते माह प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी तो लड़की पक्ष के लोगो ने किया लड़के के गांव मुरार बिगहा में रहने वाले कुम्हार समाज के लोगो पर वार, इस घटना के कई लोग लहूलुहान हुए थे तो कई लोगों को बिजली के खंभे में बांध कर मारपीट किया गया था जिससे कई लोग घायल अवस्था मे हॉस्पिटल के भर्ती हो कर प्राथमिक उपचार करा रहे थें। लेकिन स्थानीय थाना कोच के अधिकारी द्वारा कारवाई करने की वजह बनी रही मुखदर्शक! मामला गया जिला अन्तर्गत थाना-कोच, मुरार विगहा, का है मुरार बिगहा में प्रजापति (कुम्हार) टोले के लोगों पर यादव समाज के द्वारा गाली गलौज और प्रताड़ित कर बहू-बेटियों की इज्जत लूटने एवं रॉड-हथियार से लैस होकर मारपीट कर गाँव से बाहर निकालने के कारण कोच थाना काण्ड संख्या 246/ 2023 दिनांक 05.06.2023 को प्राथमिकी दर्ज किया गया उक्त मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा दबंग लोगों के खिलाफ अब तक कारवाई नहीं किया गया है जिसे लेकर आखिल भारतीय प्रजापति संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मिला गया के वरीय पुलिस अधिकारियों को आदेश अब इस घटना में पुलिस के द्वारा क्या कारवाई की जाती है? न्याय नहीं मिलने की स्थिति एवम पुलिसिया अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर धारने पर बैठने का लिया हैं संकल्प और निचली अदालत से पीड़ितो को न्याय नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट से न्याय दिलाने का दिलाया है भरोसा।