औरंगाबाद के सभी थानों में होंगे अपर थानाध्यक्ष: पुलिस अधीक्षक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता प्रखंड नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर(बिहार) औरंगाबाद जिले की सभी थानों में अपर थानाध्यक्ष का पद सृजित किया गया है।यह बात औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक स्वप्न मेश्राम ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया है।विडियो संदेश में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के निर्देशानुसार और पुलिस महानिरीक्षक मगध रेंज के मार्गदर्शन में औरंगाबाद पुलिस में और अधिक पारदर्शिता लाने और अधिक उत्तरदायित्व बनाने के लिए सभी थानों में पुलिस अपर थानाध्यक्ष का पद सृजित किया गया हैं थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में अपर थानाध्यक्ष सारे कार्यों का निर्वहन करेंगे ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।वीडियो संदेश में यह भी बताया गया कि यदि कोई परिवादी थाना में आवेदन लेकर आता है तो उसके आवेदन की प्राप्ति अनिवार्य रूप से दिया जाएगा और यदि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है तो प्राथमिकी की प्रति आवेदक को निःशुल्क दिया जायेगा।यदि थानाध्यक्ष या अपर थानाध्यक्ष को लगता है कि तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की स्थिति नहीं बनती है तब नियमानुसार ससमय जांच कर कार्यवाही से आवेदक को अवगत कराया जायेगा।