रवि कुमार
सीतामढ़ी:- समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आइसीडीएस द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान जिन योजनाओं में प्रगति कम थी,उन सभी में प्रगति लाने के लिये डीपीओ आइसीडीएस एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की प्रखंड वार समीक्षा की गई। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ,आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण,सतत अनुश्रवन ,पोषाहार वितरण, पोषण ट्रैक पर अपलोडिंग इत्यादि में लचर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के सीडीपीओ को कड़ी फटकार लगाई गई। साथ ही डीपीओ आईसीडीएस को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित सीडीपीओ के विरुद्ध रिपोर्ट करें ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा जा सके।जिलाधिकारी ने डीपीओ को कड़ी हिदायत दी कि विभिन्न सूचकांको में संतोषजनक उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें,अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।उन्होंने डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें अन्यथा हर स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बेलसंड,परसौनी,डुमरा ग्रामीण और रीगा का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है।इस पर जिलाधिकारी ने चेताया कि अगली बैठक तक संतोषजनक प्रदर्शन परिलक्षित होनी चाहिए।उक्त योजना में परिहार प्रखंड का प्रदर्शन ठीक था।प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में कुल लक्ष्य 22728 के विरुद्ध 58.98 प्रतिशत की उपलब्धि बताई गई। बैठक में इसके अतिरिक्त कन्या उत्थान योजना, न्यायालय ,पोषाहार का वितरण,बच्चों की उपस्थिति, एसी /डीसी बिल का निष्पादन,भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि का चिन्हीकरण,नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच,सतत अनुश्रवण इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह,डीपीओ आईसीडीएस,कंचन गिरि,सभी सीडीपीओ एवं महिला सुपरवाइजर उपस्थित थी।