दानगंज संवादाता ओंकार
दानगंज , चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना बाजार में वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग सड़क किनारे खड़ी मालवाहक डीसीएम में गुरुवार देर रात्रि अनियंत्रित ऑल्टो सवार दो युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में जगदीशपुर ग्राम निवासी प्रदीप उर्फ सोनू (25 वर्ष) तथा किशन मौर्य (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑल्टो सवारों ने विपरीत दिशा में जाकर खड़ी डीसीम में टक्कर मारी है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए, पं. दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।