अमेठी :बिजली की चपेट में आने से महिला की हुई मौत*

*

*परिजनों में मचा कोहराम*


*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*

गौरीगंज/अमेठी
बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना पाते ही तहसील प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गौरतलब हो कि कोतवाली गौरीगंज के नरौली वासी रामेश्वर की पत्नी रामपति शनिवार देर शाम लगभग 8 बजे घर से सटे खम्भे में बंधी अर्गन से कपड़ा उतार रही थी। जिसमें पहले से ही करंट प्रभावित हो रहा था। जिस पर हाथ लगाते ही वह बिजली की चपेट में आकर जमीन पर गिर गई। ग्रामीण और परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही उपजिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर उन्हें ढाढस बंधाते हुए हर तरह से प्रशासनिक मदद दिए जाने का आश्वासन दिया। मृतका के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां है। घटित घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। बिजली विभाग के कर्मियों न पहुंचने से ग्रामीणों में बहुत ही रोष व्याप्त है।