
*
*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*
जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट गौरीगंज में सेना भर्ती में नई योजना अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए जनपद अमेठी के सैनिक कल्याण व पुनर्वास बोर्ड, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मचारी और पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गयी । इस बैठक के दौरान शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्य योजना बनाकर, समन्यवय स्थापित करने एवं छात्रों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने, समझा-बुझाकर सावधानी व सूझ बूझ के साथ समाधान कराने, सड़को पर एकत्रित न होने, अफवाहों पर ध्यान न देने के संबन्ध में जागरूक करने की अपील की गयी