अमेठी मे 23दुकानों पर चला बुलडोजर*

*



*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*



अमेठी में आज फिर चल गया बुलडोजर, सड़क किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन को अपना मानते हुए 23 लोगो ने दुकानों का निर्माण कर लिया था। इन दुकानदारों को प्रशासन ने दुकान खाली कर देने की नोटिस पहले ही दे चुका था लेकिन अवैध कब्जाधारियों पर उस नोटिस का कोई असर नहीं हुआ और कब्जा बना रहा।
मामला अमेठी जिले के तिलोई तहसील के कस्बा इन्हौन
का है। सड़क किनारे बेशकीमती सरकारी जमीन खाली पड़ी देख अवैध कब्जाधारियों ने 23 दुकानों का निर्माण कर लिया था और दुकानदारी चल रही थी। आज से सुबह एसडीएम फाल्गुनी सिंह व तहसीलदार तिलोई कई थानों की भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान बुलडोजर की कार्रवाई देखने वालों की भारी भीड़ रही।इस कार्रवाई से सिर्फ इन्हौना कस्बे में ही नहीं बल्कि इस कार्रवाई की भनक जहां तक पहुंची, अवैध कब्जा धारी सकते में आ गए हैं।