अमेठी रेलवे ओवर ब्रिज जनता के लिए बनी मुसीबत



*समाज जागरण
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*

अमेठी के ककवा रोड पर बन रहा रेलवे ओवर ब्रिज राहगीरों व क्षेत्र वासियों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है। हालांकि कि जनता की मांग पर इस रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने स्वीकृति अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री के सहयोग से मिल गई थी और कम भी दो साल पहले शुरू भी हो चुका था। काम शुरू होने के दौरान जनता के आवागमन के लिए बनी रेलवे क्रॉसिंग कर दिया था। अब जनता को अमेठी आने के लिए 5 मिनट और 50 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी लेकिन रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दिए जाने से वही दूरी 7 किमी घूमकर कम से काम 40 मिनट की हो गई।
हालांकि अमेठी में भयंकर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अफसोस कि अब तीसरा साल भी शुरू हो गया और कम पूरा नहीं हो सका जबकि पूर्व में रहे डीएम अमेठी अरुण कुमार ने रेलवे व ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समय सीमा 31 दिसंबर 2021 बताई थी। समय सीमा के 6 माह बीत जाने के बाद भी ओवर ब्रिज का काम अभी भी अधूरा है। इस रोड पर आवागमन बंद होने से ककवा रोड के सारे व्यापारियों का व्यापार भी ठप हो चला है।
अमेठी की जनता जानना चाहती है कि आखिर यह ओवर ब्रिज कब तक बन सकेगा, इसकी कोई तय समय सीमा है या इसका काम ऐसे ही चलता रहेगा और अमेठी की जनता ऐसे ही परेशान रहेगी।