आनंदपुर ओपी परिसर में विश्वकर्मा पूजा व चेहल्लुम पर्व को लेकर में हुई शांति समिति की बैठक*

*

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो चीफ उमाकांत साह


बांका/चांदन/विश्वकर्मा पूजा और मुस्लिम समुदाय के चेहल्लुम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार 16 सितंबर को आनंदपुर ओपी थाना परिसर में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्देश दिया गया। इस मौके ओ पी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने विश्वकर्मा पूजा एवं चेहल्लुम पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनात रहने की बात कही।साथ ही उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों और हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रखी रहेगी। फिर भी अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचे रहना है, यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान ओ पी अध्यक्ष ने सभी उपस्थित लोगों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने और परस्पर भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की। बैठक मे मौजूद लोगों ने भी शांतिपूर्ण माहौल मे पूजा व त्योहार मनाने का भरोसा दिया.इस मौके पर ए एस आई श्याम जी रजक व अवर निरीक्षक शिव शंकर राम, ग्रामीण पुलिस रामू पासवान, दक्षिणी बारने पंचायत सह सरपंच संघ अध्यक्ष आशीष रोबिन उड सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।