अंग्रेजी शराब सहित बाइक सवार गिरफ्तार भेजा गया जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 31 अक्टूबर 2023 नबीनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर के समीप बाइक से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।एस आई मणि भूषण पासवान एवम सशस्त्र बल द्वारा शंकरपुर से महदुआ जाने वाली मुख्य पक्की सड़क के समीप से एक काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 26 M 7153 को जांच के दौरान 750 एम एल का 29 पीस और 375 एम एल का 24 पीस रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके से शराब तस्कर दास मोहल्ला नबीनगर निवासी अमरजीत कुमार उर्फ भीम कुमार पिता कपिल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि अंग्रेज़ी शराब और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले मे मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया गया है।