समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । तहसील पिंडरा के अधिवक्ता एसडीएम न्यायिक के कार्यशैली से नाराज होकर पूरे दिन का कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बार व बेंच की बैठक अपराह्न में बुलाई और निर्णय लिया कि बार व बेंच के सहयोग से न्यायिक कार्य प्रतिदिन चुनाव तिथि तक दो घण्टे होंगे। बैठक के दौरान कई मुद्दों को लेकर बार व बेंच के लोग आमने सामने हुए,लेकिन एसडीएम ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। वही एसडीएम न्यायिक ने भी बार के सहयोग की अपील की।
इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने तहसील में अव्यवस्थाएं, मनमानी एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अनिश्चितकाल तक हड़ताल करने की चेतावनी देते हुए मंगलवार को नारेबाजी करते हुए कोर्ट का बहिष्कार कर दिया था।
वही अपराह्न में बार व बेंच की हुई बैठक में एसडीएम, एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बार अध्यक्ष, महामन्त्री समेत पूर्व पदाधिकारी रहे। जिसमे प्रमुख रूप से पर वर्तमान अध्यक्ष उदयनाथ भारती, अशोक पाण्डेय, विजय सिंह, सुधीर सिंह, श्याम सिंह, अश्वनी सिंह राजपूत, प्रिंस सिंह,जटाशंकर मिश्र, अंकित मिश्र, आशीष दूबे, श्रीनाथ गोड़, प्रितराज माथुर, कृपाशंकर पटेल, दिपक सैनी,बिन्दू सोनकर, शक्तिमान पटेल समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।