जीवन और मृत्यु की लड़ाई में हार गई अनिता

  • रक्षक ही भक्षक – प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग जिले में हत्याओं का दौर जारी ।

मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण

हजारीबाग -सदर एसडीओ हजारीबाग की धर्मपत्नी अनीता देवी 26 दिसंबर 2024 को जल गई या जलाई गई थी ,पर उनकी मौत रांची के देव कमल अस्पताल में हो गई । इस घटना की निंदा हजारी बाग में चहुं ओर हो रही है। हजारीबाग विधानसभा के विधायक प्रदीप प्रसाद ने बजापते आज मशाल जुलूस निकाल कर कहा कि जितनी जल्दी हो सके एसडीओ अशोक कुमार को गिरफ्तार किया जाए। रक्षक ही भक्षक बने। इस अपराध का मामला लोहसिंघना थाना हजारीबाग में दर्ज है। अनीता देवी के भाई ने मामले को दर्ज कराया है। एसडीओ और उनके परिवार पर जलाकर मारने का आरोप लगाया है । हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने भी इसका विरोध किया। उन्होंने कहा की एसडीओ साहब ने अनीता को जलाकर मारा है। एक महिला से एसडीओ साहब का अवैध संबंध था। इसका विरोध उनकी धर्म पत्नी अनीता करती रहती थी। इनका कहना है की बार-बार अस्पताल बदलते रहने के कारण उनका ठोस बयान नहीं लिया जा सका,हजारीबाग ,बोकारो का कोई अस्पताल फिर रांची। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जोर देते हुए कहा के अशोक कुमार की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो। जांच पड़ताल चलते रहने की प्रक्रिया है परंतु जो हत्यारे हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए ।

Leave a Reply