संवाददाता विनोद कुमार सिंह। दैनिक समाज जागरण
चोपन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया रोड पर रविवार की देर रात मरीज लेने जा रही एंबुलेंस ने दरवाजे पर खड़ी एक निजी स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके पर ही वाहन खड़ा छोड़कर फरार हो गया, पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन के सिंदुरिया रोड निवासी प्रवीण सिंह के भतीजे गत रात्रि अपने दरवाजे पर कार खड़ी कर सोने चले गए बताया जाता है मध्य रात्रि के आसपास चोपन हॉस्पिटल से मरीज लेने के लिए एंबुलेंस निकली थी और प्रवीण सिंह के दरवाजे पर खड़ी कार में उसने जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की समीप में ही बजरंग गारमेंट की बाहरी दीवार को तोड़ते हुए कार लगभग 20 फीट पीछे तक चली गई और उसका बोनट सहित आगे का इंजन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया टक्कर के बाद एंबुलेंस भी स्टार्ट नहीं हुई परिणाम स्वरूप चालक घटनास्थल पर ही वहां छोड़कर मौके से फरार हो गया।सुबह वाहन स्वामी जब घर से बाहर निकले कार की क्षतिग्रस्त हालात देखकर आश्चर्य चकित हो गए, सामने खड़ी एंबुलेंस को देखकर के पूरा वाकया उनके समझ में आया और तब उन्होंने थाने को सूचना दी चोपन पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
