अंकुर अभियान के अंतर्गत कन्या शिक्षा परिसर में 02 हजार पौधे का पौधरोपण



समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।प्रकृति के संरक्षण और धरती को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से अंकुर कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को जिले भर में पौधारोपण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसके तहत कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई में वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर 02 हजार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने के लिए 300 स्कूली बच्चों को तिरंगा झंडे का वितरण किया गया।
कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई-बालाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, वन मंडलाधिकारी ग्रजेश वरकड़े, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, ग्राम पंचायत गोंगलई की सरपंच लता मुकेश पटले, उप सरपंच शोभाराम लिल्हारे, नगर पालिका बालाघाट के पार्षद कमलेश पांचे, उज्जवल आमाडारे, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य पी के अंगूरे एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अंकुर अभियान के अंतर्गत जिले में पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज कन्या शिक्षा परिसर में 02 हजार पौधो का रोपण किया जा रहा है। अधिक से अधिक इस अंकुर अभियान से जुड़ें और अपने मोबाईल में वायुदूत एप्प डाउनलोड कर अपना पंजीयन करायें और उसमें पौधा लगाते हुए अपनी फोटो अपलोड करें। जिले में अब तक इस अभियान में लगभग 25 हजार पंजीयन हो गये है।