पीआरटी महाविद्यालय में संपन्न हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन

अच्छी शिक्षा हमारे जीवन में संस्कार और अनुशासन के भाव पिरोती है : राजेन्द्र तिवारी

नगर मैं संचालित उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान पंडित राम गोपाल तिवारी महाविद्यालय का शनिवार 12 दिसंबर 2024 को स्नेह सम्मेलन,वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सत्य भारती अवधिया, सिविल सर्जन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर उपस्थित रहे वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सक्सेना एवं श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी माननीय जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अनूपपुर में अपनी उपस्थिति दी | आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता पीआरटी महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर देवेंद्र कुमार तिवारी ने की, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शासकीय तुलसी उत्कृष्ट महाविद्यालय अनूपपुर में प्राध्यापक डॉ. जे.के. सन्त और डॉ. नीरज श्रीवास्तव , समाज सेवी राजकिशोर तिवारी , अरविंद मिश्रा, समाजसेवी एवं पत्रकार श्री मनोज कुमार द्विवेदी , आनन्द पाण्डेय एवं आर्यावर्त समाचार पत्र से संतोष झा,अजीत मिश्र,अनुपम सिंह एवं जिला चिकित्सालय से दिनेश दीक्षित ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के अनुपम छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात् अतिथियों का श्रीफल शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर व बैच लगाकर स्वागत किया किया गया। अतिथियों के सम्मान में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ अवधिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियो का यह सुनहरा समय है जिसे अपने पूरे लगन एवं मनोयोग से एकाग्र चित्त होकर अध्ययन में लगाना चाहिए।
वहीं शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ, अनिल सक्सेना ने विद्यार्थियो को सदैव कुछ बेहतर की तलाश में सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। माननीय जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजेंद्र तिवारी ने कहा कि युवाओं को असीमित शक्ति का भंडार है जिसे स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा सुझाए गए मार्ग में चलकर पूर्ण अनुशासन और संस्कार के साथ जीवन पथ उत्तरोत्तर चल कर लगाना चाहिए। अजीत मिश्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह समय कुछ करने और समाज को देने का है, आज का विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर उस लक्ष्य को पाने को लालायित रहता है। आप भी उन्हीं में से एक है,यह महाविद्यालय एक छोटे से प्रतिष्ठान से बढ़कर आज एक विशाल रूप लें लिया है जिसमें महाविद्यालय परिवार का प्रयास आप सभी का विश्वास है। डॉ. देवेन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों और शिक्षकों को एक बेहतर शिक्षक और विद्यार्थी को एक अच्छा शिष्य बनने की प्रेरणा दी।
उद्बोधन के उपरांत विद्यार्थियों के द्वारा मोहक प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें देखकर अतिथियों के द्वारा बहुत प्रशंसा की गई। तत्पश्चात् महाविद्यालय में उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के कर कमलों से प्रशस्तिपत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया। विद्यार्थियों में उत्साह की लहर देखी गई।
महाविद्यालय में नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत समारोह भी वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा रखा गया। जिसमें उनके द्वारा विविध गतिविधियां कर प्रत्येक कनिष्ठ विद्यार्थीयों को एक-एक गिफ्ट प्रदान किया गया । विद्यार्थियों में कुछ विशेष जिज्ञासा का समन्वय देखा गया ।
अंत में भोजन उपरांत अतिथियों का प्रस्थान हुआ। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमैन उमेश तिवारी, प्राचार्य एस . के तिवारी, प्राध्यापक रणविजय साही,श्वेता सिन्हा ,दोहिता सोनवानी,प्रिया तिवारी, रवि त्रिपाठी,अशोक मिश्रा, अंजना साहू, दीपिका श्रीवास,स्नेहा श्रीवास्तव,कमला सिंह,जीवेंद्र तिवारी,प्रणव मिश्रा ने अपनी सहभागिता दी। इसके साथ ही विद्यार्थियों का प्रयास भी सराहनीय रहा । महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सभी के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। अंत में चेयरमैन उमेश तिवारी के द्वारा दिए गए आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच का सफल संचालन विजय तिवारी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की प्रस्तुतियों हेतु मंच संचालन शुभम टांडिया एवं प्रीति गोस्वामी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply