आन्या उपाध्याय उत्तर प्रदेश अंडर 15 गर्ल्स टीम में शानदार प्रदर्शन किया।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के उदयपुर गांव की निवासिनी
वाराणसी की आन्या उपाध्याय उत्तर प्रदेश अंडर 15 गर्ल्स के टीम में शानदार प्रदर्शन किया।बीसीसीआई की अंडर 15 का ये मैच पुणे में खेला गया था।आन्या ने मुम्बई के खिलाफ 29 रन, राजस्थान के खिलाफ 48,गोवा के खिलाफ 9 रन नॉट आउट थी।सिक्किम के विरूद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 रन बनाई।आन्या का उत्तर प्रदेश के तरफ से सबसे ज्यादा रन रहा।आन्या ओपनर बल्लेबाज हैं।ओलम्पियन विवेक अकादमी की खिलाड़ी हैं, कोच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चन्द्र प्रकाश वर्मा,उनके माता पिता और डाइरेक्टर सीमांत सिंह ने आन्या को शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।