क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए चौकीदारों की भूमिका अहम

क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए चौकीदारों की भूमिका अहम



प्रमोद साहू बिहार प्रतापगढ़:_
ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकीदारों का सहयोग लेगी।चौकीदार गांव की वह अहम कड़ी होती है जिसे पूरे गांव की लोकेशन पता होती है। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में चौकीदारों की भूमिका अहम होती हैं। थाने में चौकीदारों को साफा, लाठी, टार्च देकर सम्मानित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताते हुए उनसे संवाद किया ।बार करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात चौकीदार वहां घटने वाली सभी घटनाओं की जानकारी थाने पर देंगे। जिससे अपराधियों पर आसानी से अंकुश लगाया जा सकेगा।उन्होंने सभी चौकीदारों को उनके कार्य गिनाते हुए कहा कि आप अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गांव में घटित होने वाली सभी प्रकार की घटनाओं की जानकारी तुरंत थाने पर दें, जिससे पुलिस वहां समय से पहुंचकर अपराधियों को पकड़ सके। इस दौरान सीओ अजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संतोष सिंह, रमिल कुमार, भानु प्रताप सिंह, घनश्याम यादव, कैलाश प्रसाद, अवधेश कुमार पटेल, कृष्ण कांत, रेनू यादव, मीना सिंह, पूजा देवी, अन्नू तिवारी आदि मौजूद रहे।