अपराधियों के हौसले बुलंद, दिन उजाले मे ही सेल्समेन के साथ लूटपाट की कोशिश |

सुभाष जी जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण सहरसा

पतरघट थाना क्षेत्र  में लगातार छिनतई की घटना घटित हो रही है। पतरघट पुलिस का अपराधी को कोई भय नहीं दिख रहा है। जो कि दिन के उजाले में छीनछोर और गोली बारी हो जाती है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के धबोली की है। जहां किराना दुकान के सेलमेन को मंगलवार दिन के 3 बजे दो नकाबपोश बदमाश ने रोक कर छीनछोर करने का प्रयास किया उसी दौरान उस राह से ट्रैक्टर गुजर रहा था। जिसे देखकर अपराधी ने भागने के क्रम में सेलमेन पर गोली चला दी और गोली उनके बाजू में लग गया। हालाकी अपराधी ने लूटपाट करने में असफल रहा. वह जख्मी हो गया। वही जख्मी अमित कुमार पिता संतोष पोद्दार साकिम धबौली वार्ड नंबर 8 ने बताया कि हम सेलमेन  के लिए  धबौली जा रहे थे।  उसी क्रम में दो अपराधी ने मुझे रास्ते में रोककर  हथियार का भय दिखाया लेकिन  ट्रैक्टर  आते देख  अपराधी ने गोली चला दी और वह भाग निकला। हालांकि गोलीबारी के दौरान आनन फानन में जख्मी को पीएचसी पतरघट लाया गया। जिससे मौके पर मौजूद चिकित्सा डा.संजीव कुमार सिंह एवं डॉ बी के प्रशांत ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। इस मौके पर पतरघट थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने दलबल के साथ पीएचसी पहुंचकर जख्मी से घटना की  जानकारी लेते हुए अपराधी के भागे हुए रूट को पिछे किया। तब तक अपराधी भागने में सफल रहा, थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया की अपराधी की धरपकर की प्रक्रिया जारी कर दी गई है ,जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेज दिया जाएगा.