बीमार बेटी के इलाज के लिए गए फौजी की हार्ट अटैक से मौत

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता बाबतपुर,वाराणसी । राजौरी सेना में तैनात सैनिक घर पर बीमार बेटी का इलाज कराने आया था तभी अस्पताल के सामने फौजी की सोमवार की सुबह चाय की दुकान पर हृदय गति रुकने से मौत होने की आंशका पर पुलिस शव को पीएम भेजा दिया। घटना सुबह 7 बजे की बताई जाती है। घटना की जानकारी गांव में पहुचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया । लोग घटना से स्तब्ध दिखे ।
बताया जाता है कि फुलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर निवासी ग्राम प्रधान शोभनाथ यादव का पुत्र 28 वर्षीय चंदन यादव जम्मू कश्मीर के राजौरी में सैनिक पद पर कार्यरत रहे । इन दिनों छुट्टी लेकर अपने दो माह की बीमार पुत्री के इलाज के लिए घर आये थे और अर्दली बाजार महावीर रोड स्थित वंशिका हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ दीपक वर्मा के यहाँ लेकर एडमिट रहे । सुबह 7 बजे चाय पीने दुकान पर पहुचे तभी वही सीने में तेज दर्द होने के बाद वह गिर पड़े और तत्काल उन्हें चिकित्सक के पास लोग ले जाते उसके पूर्व ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना अस्पताल में बेटी के साथ रह रही पत्नी अंतिमा को हुई तो वह बेसुध हो गई। सूचना पर पुलिस के साथ परिजन भी अस्पताल पहुचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम भेज दिया। वही मौत की सूचना गांव में पहुचते ही मातम छा गया। विवाहित फौजी चंदन को एक 6 वर्ष का पुत्र अनूप है। फौजी का छोटा भाई अंजन कुमार यादव भी फौज में है। अंजन के आने के बाद ही शव का दाह संस्कार होगा ।
चंदन 2020 से फौज में था और जम्मू के राजौरी में तैनात था। उसका भाई अंजन कुमार यादव कुपवाड़ा सेक्टर में है।

Leave a Reply