असम करीमगंज जिले के आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर स्कूली छात्रों ने दुल्लभछड़ा और कालाछड़ा भव्य तिरंगा जुलूस।


————————
उत्साह से भारत माता की जय ध्वनि ने देकर पैदल यात्रा की सभी छात्र-छात्राओं ने .
————————-
असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण:
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आज 6 अगस्त (शनिवार) मौसम प्रतिकूल ना होने के बावजूद हाथों में तिरंगा लेकर विद्यानिकेतन के प्रांगण से देशभक्ति के गीत गाए। शिक्षा विकास परिषद और दक्षिण असम क्षेत्र उद्योग ने आज मुख्य सड़कों की परिक्रमा करें। इसमें स्कूल के माता-पिता और स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे। अंत में दुल्लभछड़ा सरस्वती विद्यानिकेतन की एक बैठक आयोजित की जाती है। उसके बाद रैली की। दुल्लभछड़ा पड़ोसी क्षेत्र कालाछड़ा में रवींद्रनाथ सरस्वती विद्यानिकेतन की ओर से स्वतंत्रता अमृत महोत्सव मनाने के लिए छात्रों ने सुबह 8 बजे स्कूल परिसर से यात्रा निकाली. छात्रों में नेताजी, भगत सिंह, गांधीजी, झांसी की रानी, सेना और पुलिस प्रशासनिक वर्दी पहनी थी। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।