सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में कोपेस्टेट द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी आयोजित होली मेले में उद्यमियों ने जमकर होली खेली। भजन संध्या में भजन गायकों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दे लोगों का मन मोह लिया। दादा नगर कोपे स्टेट के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित होली मेले में शहर के उद्यमियों के साथ साथ बडी संख्या में व्यवसायी व आम लोग भी पहुंचे। यंहा कोपेस्टेट स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय कपूर ने सभी आंगतुकों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया।
कोपोस्टेट चेयरमैन विजय कपूर व उद्यमियों और आम लोगों ने फूलों की होली खेलकर व हर्बल गुलाल लगा गले मिलकर होली की बधाई दी।
इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर ने कहा कि होली एक पवित्र त्यौहार है।होली हमे बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को ग्रहण करने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि यह त्योहार प्रेम, क्षमा और एकता का संदेश देता है। होली मेला में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सासंद रमेश अवस्थी,भाजपा कानपुर -बुन्देलखण्ड अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रमोद जयसवाल, भाजपा पार्षद दल नेता नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, अमरदीप पाण्डेय, प्रेमलता कटियार,वरिष्ठ अधिवक्ता उदयवीर सिंह गौर,जितेंद्र दास, सुरेश पुरी, हरीश ईसरानी, दिनेश कुशवाहा, आर.पी. सिंह, विशाल खण्डेलवाल, कार्तिक कपूर, बलराम नरूला, सी.ए. गोपी अग्रवाल, हरमीत सिंह , नवीन मल्होत्रा, नरेश पंजाबी, पम्मी खन्ना, शिशिर चौरसिया, शिव कुमार प्रजापति, अनूप कुशवाहा, अरूण जैन, अशोक जुनेजा, अवधपाल सिंह, बॉबी कपूर, भीमसेन ,नरेन्द्र ग्रोवर,अंकुर खन्ना,शम्मी मल्होत्रा,राजेन्द्र मेहता,प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, संजय टंडन , लाडी भल्ला और वैभव पाहवा सहित सैकड़ों की संख्या में उद्यमी एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।