अतिक्रमण से कराह रही है औरंगाबाद की जनता, अतिक्रमण हटता गया पीछे से दुकान सजती गई।



एंबुलेंस की तो बात ही छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है ।
फुटपाथ दुकानदारों ने औरंगाबाद की जनता को जीना हराम कर दिया है ,

दैनिक समाज जागरण सत्य प्रकाश नारायण जिला संवाददात्ता/ धनंजय कुमार विधि संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार)
औरंगाबाद (बिहार) 9 दिसंबर 2022 :- जिला मुख्यालय औरंगाबाद शहर में मंगलवार और शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है । अतिक्रमण हटाने वाले जब रोड पर आते हैं तो ठेला और टोकरी लेकर लोग भागते नजर आते हैं। व्यवहार न्यायालय के गेट से लेकर गणेश मंदिर यानी धर्मशाला चौक तक यही स्थिति है ,खासकर जमा मस्जिद तक दोनों तरफ अतिक्रमण की भयंकर स्थिति बनी हुई है । एंबुलेंस को तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है ।
फुटपाथ दुकानदारों ने औरंगाबाद की जनता को जीना हराम कर दिया है नगर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सामान भी जप्त किया जाता है एक तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है दूसरी तरफ से उसके पीछे पीछे दुकाने सजने लगती है ठेला वाले रोड को जाम कर देते हैं इससे भी अव्यवस्थित टेंपो चालकों की है नाबालिगों की हाथ में टेंपो का परिचालन होता है जिससे किसी भी समय भयंकर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।