अवादा फाउंडेशन ने बांटे स्कूल बैग एवं विद्यालय नवीनीकरण, पुस्तकालय किया लोकार्पण

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
अवादा फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चिचलिक के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरण एवं विद्यालय नवीनीकरण, पुस्तकालय सामग्री प्रदान करने तथा इन्वर्टर लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र मुकुल आनंद ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कर्यक्रम विशेष बनाया, कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा व दीप जलाकर की गई इसके बाद स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गया, सभी अतिथितियों का स्वागत बुके देकर अवादा ग्रुप के एस के बंसल एवं आर के अग्रवाल ने किया, कार्यक्रम के दौरान उप प्रबंधक महेश कुमार माथुर ने सभी अतिथियों को अवादा फाउंडेशन द्वारा ग्राम चिचलिक, खोड़ेला, बशुहारी एवं अड़गुड़ के विद्यालयों मे किये जा रहे विकासत्मक कार्यों एवं शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे प्रयासों के बारे मे अवगत करवाया गया
इसके उपरांत बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने , अवादा फाउंडेशन द्वारा स्थापित पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया इस दौरान अवादा फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को एक इन्वर्टर मय बैटरी हेंड ओवर किया गया
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा अवादा फाउंडेशन द्वारा प्रस्तावित विद्यालय नवीनीकरण कार्यों का शुभारम्भ किया गया
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा अवादा फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा की अवादा फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र मे बुनियादी स्तर से काम कर रही जो काफ़ी अनुकरणीय है। अवदा फाउंडेशन के डायरेक्टर रितु पटवारी ने कहा हम सभी को बहुत खुशी हों रही अब हमारी संस्था सोनभद्र में गरीब लोगों और बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए अवदा फाउंडेशन लगातार कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान महुली पुलिस चौकी प्रभारी श्री बृजेश राय, अवादा से जिमि भूटिया, मुक्तश्वर मिश्रा, मनिष उपाध्याय, गणमान्य नागरिक गण सुकालू यादव, अमित कुमार, धीरेन्द्र कुमार एवं विद्यालय प्रशासन उपस्थित रहे।

Leave a Reply