अवादा फाउंडेशन का बहु आयामी प्रयास: शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ विद्यार्थियों को मिला प्रेरणा का मंत्र

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी ।।
अवादा फाउंडेशन ने बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों को जारी रखते हुए आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करणीसर भाटियान में एक प्रेरक सत्र का आयोजन किया।
फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती ऋतु पटवारी ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही, श्रीमती पटवारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरजू में छात्रों को स्कूल बैग भी वितरित किए।
अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र समझाते हुए कहा कि “सुविधाएँ नहीं, बल्कि लगन और सही दिशा में की गई मेहनत ही सफलता की कुंजी है।”
उन्होंने छात्रों को रटने की बजाय ‘लाइफ चेंजिंग आइडिया’ सोचने पर जोर दिया और कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों को अवसर के रूप में देखना चाहिए।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रविन्द्र कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा आज का यह सत्र विद्यार्थियों के लिए वास्तव में प्रेरणादायक रहा। विद्यालय और समुदाय के बीच इस प्रकार की सहभागिता से शिक्षा का वातावरण और अधिक जीवंत बनता है।”

इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक, एस.डी.एम.सी. अध्यक्ष, अवादा ग्रुप के अजय शेखावत, महेश माथुर, राहुल पटेल, ग्रामीण प्रतिनिधि एवं कक्षा 6 से 12वीं तक के कुल 220 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि अवादा फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से बीकानेर के अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में लोगों के उत्थान के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है।
स्वास्थ्य क्षेत्र: फाउंडेशन द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवा ने अब तक हजारों लोगों की जान बचाई है और यह जीवन रक्षक मिशन निरंतर जारी है।
शिक्षा क्षेत्र: स्कूलों का कायाकल्प, स्मार्ट बोर्ड स्थापना, शौचालय निर्माण, मुफ्त ट्यूशन, डिजिटल लर्निंग सेंटर, खेल कार्यक्रम और सोलर इलेक्ट्रिक फिकेशन जैसे कई कार्य किए गए हैं।
पर्यावरण संरक्षण: मियावाकी तकनीक और ऑर्गेनिक तरीकों से हजारों पेड़ लगाकर हरियाली को बढ़ावा दिया गया है।
महिला सशक्तिकरण: महिलाओं को ‘किचन गार्डन’ और सिलाई प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।श्रीमती पटवारी का यह दौरा और प्रेरक सत्र फाउंडेशन के समग्र विकास और सतत उत्थान के लक्ष्यों का एक अहम हिस्सा था।

Leave a Reply