वाराणसी :बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी एवं एडु स्टाफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सनबीम स्कूल वरूणा में किया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम राजलिंगम जिला अधिकारी वाराणसी और हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी और विशिष्ट अतिथि ममता रानी चौधरी अपर पुलिस उपायुक्त (महिला) वाराणसी थी ।इस कार्यक्रम के अरविंद कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी और संयोजक प्रीति श्रीवास्तव संस्थापक एडुस्टफ थी। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला “अविन्या “और शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के सभी जनपदों के शिक्षक और शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए ।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निपुण भारत मिशन को सफल बनाना है इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी नवाचारी शिक्षकों ने अपना अनुभव साझा किया।जनपद बलिया से प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने भी अपना प्रस्तुतीकरण किया अंजली तोमर ने बताया कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हम सभी को समर्पित भाव से विभिन्न नवाचारों , टी एल एम ,कला संगीत और अन्य प्रकार की गतिविधियों का प्रयोग करना होगा।अंजली तोमर के विभिन्न नवाचारों की सराहना जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा की गई
अंजली तोमर ने बताया कि इस कार्यशाला में सम्मानित होकर मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिला साथ जिम्मेदारी भी बढ़ गई।अंजली तोमर ने कहा कि ऐसी ही कार्यशाला सभी जनपदों में होनी चाहिए ताकि सभी कुछ सीखने और अपना अनुभव साझा करने अवसर मिल सके अंजली तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में खेल खेल में शिक्षा देने की बात कहीं गई करके जो बातें सीखी जाती वो हमेशा याद रहती है ।
सभी जनपदों में शिक्षकों के अंदर अपार प्रतिभाएं है लेकिन वे सिर्फ अपने स्कूल तक ही सीमित रह जाती जबकि अगर कार्यशालाएं होती तो पूरे जनपद को इसका लाभ मिलता और इसका लाभ निपुण जनपद, निपुण प्रदेश और निपुण भारत बनाने मिल का पत्थर साबित होता।