अवादा फाउंडेशन ने घर घर जा कर बाटे गर्म कपड़े और कंबल

गरीबों को मिला कंबल और गर्म कपड़े तो खिले चेहरे

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
प्रधानमंत्री के गोद लिए आदर्श गांव नागेपुर और जयापुर के जरूरतमंद विभिन्न घरों में ठंड से ठिठुरते सैंकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर गरमा गरम खुशियों का अर्पण किया गया। इस दिन और रात्रि समय अवदा फाउंडेशन के सदस्यों ने जयापुर और नागेपुर गांव के गरीब परिवार के घरों में जा कर ठंड से ठिठुरते गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े प्रदान की। इस ठंडी में गर्मी भरी मदद पाने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी देखते बनी। ठंड भरी रात्रि में कंबल पाने वाले लोगों ने सभी को मंगल मनोकामना भरा आशीर्वाद दिया। अवादा फाउंडेशन के डायरेक्टर रितु पटवारी ने कहा
देश में आजादी के बाद बहुत तरक्की हुई है परंतु आज भी कई गरीब मजबूरी बस रात्रि विश्राम खुले में करते हैं। ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़कर मदद करना बहुत बड़ी बात है और मुझे खुशी है हमारी संस्था जरूरत मंद और गरीब परिवार के बीच जा कर गर्म कपड़े और कंबल वितरण कर रही हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य ही है गरीब असहाय लोगों की सेवा करना जो आगे निरंतर जारी रहेगी।ग्राम प्रधान मुकेश पटेल और विनोद कुमार सहित संस्था के अन्य सदस्यों का कंबल वितरण में सराहनीय सहयोग रहा।।।।।

Leave a Reply