धनपुरी निप्र- नगर पालिका धनपुरी द्वारा प्रभात वरकड़े, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्षन में दिनांक-16.04.2024 को नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत सभी 28 वार्डो के 41 मतदान केन्द्रो में मतदाता जागरूकता अभियान चालया गया इसके साथ ही घर-घर दस्तक देकर नागरिको को मतदान के प्रति जागरूक कर उत्साहित किया गया साथ ही स्वीप प्लान के तहत् नुक्कड़ नाटक एवं कटपुतली नृत्य, रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही उक्त कार्यक्रम में उपस्थित आम नागरिको को शत् प्रतिषत मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। नगर पालिका धनपुरी की डोर टू डोर कचडा संग्रहण वाहन के माध्यम से भी मतदाताओ को गीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात वरकड़े के द्वारा दिनांक-19.04.2024 दिन शुक्रवार को सभी नागरिको से 100 प्रतिषत मतदान करने हेतु अपील की गयी उक्त कार्यक्रम मे सचिन कचेर, मीना सिंह, देववती पाल, विनोद रजक, अमरेन्द्र यादव, अजय चतुर्वेदी, आषीष तिवारी, राकेष चैधरी, शैलेस पाठक, अनुराग सोनी एवं स्व सहायता समूहो की बहने आदि उपस्थित रहें।